ऋषिकेश के पास ये पांच जगहें, जिनके बारे में कम लोगों को पता है, यहां मिलेंगे जबरदस्त नजारे
एबीपी लाइव | 04 May 2024 07:15 PM (IST)
1
कुंजापुरी मंदिर: यहां से आप सूर्योदय और सूर्यास्त देख सकते हैं. मंदिर ऋषिकेश से 25 किलोमीटर दूर है. पहाड़ों की खूबसूरती यहां से देखने लायक होती है.
2
नीर गड्डू वॉटरफॉल: यह जलप्रपात ऋषिकेश से सिर्फ 5 किलोमीटर पर है. इसका ठंडा पानी और शांत वातावरण आपको सुकून देगा.
3
गरुड़ चट्टी: यह स्थान ऋषिकेश से 6 किलोमीटर दूर है. यहां के पानी का झरना और हरियाली आपको बहुत पसंद आएगी.
4
पतना वॉटरफॉल: इस झरने तक पहुंचने के लिए आपको थोड़ी चढ़ाई करनी पड़ती है. लेकिन यहां पहुंचने पर आपको जो खूबसूरत नजारा मिलेगा, वो सब मेहनत वसूल कर देगा.
5
जांकी चट्टी: यह भी ऋषिकेश से कुछ ही दूर है और यहां की शांति और हरियाली आपको खूब भाएगी.