Eid al-Adha 2024: बकरीद पर करें देश की इन खूबसूरत मस्जिदों का दीदार, दोस्तों संग कर सकते हैं इबादत
सफेद मार्बल से बनी हजरतबल मस्जिद बेहद खूबसूरत है. यह मस्जिद डल लेक के पास स्थित है. अगर आप कश्मीर के रहने वाले हैं या वहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बकरीद पर यह मस्जिद घूम सकते हैं.
यूं तो दिल्ली की जामा मस्जिद अपनेआप में खास है, लेकिन जमाली कमाली मस्जिद भी किसी से कम नहीं है. बकरीद पर आप यहां भी इबादत कर सकते हैं.
खूबसूरत मस्जिदों का जिक्र हो तो आगरा के लाल किले में बनी नगीना मस्जिद को लिस्ट में जरूर रखा जाता है. सफेद मार्बल से बनी यह मस्जिद शाहजहां ने अपने इस्तेमाल के लिए बनवाई थी.
देश की सबसे बड़ी मस्जिदों का जिक्र हो तो दिल्ली की जामा मस्जिद का नाम जरूर लिया जाता है. लाल पत्थर और सफेद मार्बल से बनी यह मस्जिद दिल्ली के दिल यानी चांदनी चौक इलाके में मौजूद है, जहां हर वक्त लोगों का तांता लगा रहता है.
हैदराबाद के पुराने शहर में बीचोबीच बनी सुनहरे रंग की चारमीनार मस्जिद हर किसी का दिल जीत लेती है. अगर बकरीद के मौके पर हैदराबाद जा रहे हैं तो यहां जरूर जाएं.
फिल्म रॉकस्टार के गाने कुन फाया कुन में नजर आई निजामुद्दीन की दरगाह को कौन भूल सकता है. सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया की इस दरगाह पर बकरीद के दौरान इबादत करने वालों का तांता लगा रहता है.