Travel Tips: दुबई पहुंच गए हैं...तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना खानी पड़ेगी जेल की हवा
पब्लिक प्लेस पर रोमांस करना: दुबई में खुलेआम गले मिलना, किस करना या हाथ पकड़कर ज्यादा देर तक रोमांटिक मूड में रहना कानून के खिलाफ है. ये काम आपको सीधे जेल की हवा खिला सकता है.
शराब पीकर पब्लिक में घूमना: लाइसेंस वाले क्लब या होटल में शराब पीना ठीक है, लेकिन नशे की हालत में सड़क पर दिखे तो बड़ी मुश्किल हो सकती है. दुबई में पब्लिक ड्रिंकिंग और ड्रंक बिहेवियर पर सख्त पाबंदी है.
सरकारी बिल्डिंग्स की फोटो खींचना: दुबई में कुछ जगहों पर फोटोग्राफी बिल्कुल मना है. खासकर सरकारी ऑफिस, पुल, मिलिट्री एरिया या एयरपोर्ट की फोटो खींचते पकड़े गए तो जेल तक जाना पड़ सकता है.
सार्वजनिक जगह पर गाली-गलौज: अगर आप गुस्से में किसी को गाली देते हैं या हाथापाई करते हैं तो दुबई पुलिस तुरंत एक्शन ले लेगी. यहांपब्लिक प्लेस में बदतमीजी और दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाती.
ड्रग्स या ई-सिगरेट साथ रखना: दुबई में ड्रग्स, गांजा जैसी किसी भी नशे की चीज़ पर पूरी तरह से बैन है. यहां तक कि कुछ दवाइयां भी प्रतिबंधित हैं. ई-सिगरेट का गलत इस्तेमाल भी बड़ी सजा दिला सकता है.
लोकल लोगों की इजाज़त के बिना फोटो खींचना: अगर आप किसी लोकल महिला या फैमिली की फोटो उनकी इजाज़त के बिना खींचते हैं तो ये बहुत बड़ी गलती मानी जाती है. इसके लिए भी आपको जेल जाना पड़ सकता है.
छोटे कपड़े पहनना: दुबई में बीच और क्लब के अलावा पब्लिक प्लेस पर बहुत ज्यादा छोटे या खुले कपड़े पहनना ठीक नहीं माना जाता. इसलिए शॉर्ट्स, डीप नेक या बहुत रिवीलिंग ड्रेस पहनने से बचें.