Unsafe Areas Delhi: दिल्ली में घूमें, लेकिन भूलकर भी इन इलाकों का मत करना रुख, हो जाएगी लूटमार
NCRB की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली देश के उन शहरों में आता है, जहां सबसे ज्यादा क्राइम होता है, जिसमें महिलाओं के साथ अपराध, मारपीट, लूटपाट जैसे तमाम तरह की घटनाएं शामिल हैं.
दिल्ली में क्राइम के तौर पर हर इलाके का पैटर्न अलग-अलग है, जैसे कि साउथ-वेस्ट दिल्ली (सागरपुर) में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा क्राइम होते हैं. रेप से लेकर छेड़छाड़ और लूटमार की घटनाएं इस इलाके में काफी कॉमन बात मानी जाती हैं.
न्यू उस्मानपुर (यमुनापार) भी उन इलाकों में आता है, जहां आपराधिक घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं, खासकर महिलाओं के खिलाफ. इस इलाके में भी रात को अकेले घूमना सेफ नहीं माना जाता है.
नरेला और बवाना दिल्ली के उन इलाकों में आते हैं, जहां सबसे ज्यादा लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं. यहां नाबालिगों के गैंग भी आपराधिक घटनाओं में शामिल पाए जाते हैं.
दिल्ली के द्वारका साउथ इलाके में भी लूटपाट की घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं. इस इलाके में कई डकैती की घटनाएं भी सामने निकल कर आई हैं.
इनके अलावा भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आए दिन लूटमार की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इनके बीच कोई पैटर्न नहीं होता है कि इन इलाकों में ही सबसे ज्यादा लूट होती है.