नैनीताल से लेकर ऋषिकेश तक लग रहा घंटों का जाम, इन जगहों पर बिना टेंशन घूमने जा सकते हैं आप
उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून इस समय पर्यटकों की भारी भीड़ से जूझ रहे हैं. दिल्ली-हरिद्वार हाईवे, हल्द्वानी हाईवे और ऋषिकेश हाईवे पर वीकेंड के दौरान वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं.
नैनीताल के भोवाली से कैंची धाम तक का 8 किलोमीटर का सफर पूरा करने में 3-4 घंटे लग रहे हैं. हरिद्वार से ऋषिकेश का 25 किलोमीटर का रास्ता पूरा करने में महज एक घंटा लगना चाहिए, लेकिन यहां तो लोग 5-6 घंटे तक जाम में फंस रहे हैं.
अब हम आपको उन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो दिल्ली-एनसीआर से 6-8 घंटे की ड्राइव पर हैं. यहां कम भीड़, बेहतरीन कनेक्टिविटी और प्रकृति की सुंदरता भी मिल जाती है.
आप लैंसडाउन का रुख कर सकते हैं, जो दिल्ली से 250 किमी दूर स्थित है. यह शांत हिल स्टेशन भीड़-भाड़ से दूर है और नेचर लवर्स को अपनी ओर खींचता है. लैंसडाउन में ट्रैकिंग, कैंपिंग और तारा देवी मंदिर से हिमालय के मनोरम दृश्य देखे जा सकते हैं.
दिल्ली से दिल्ली से 360 किमी दूर स्थित कुनिहार कम चर्चित हिल स्टेशन है. हालांकि, यह शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां शिव तांडव गुफा और ऊंचा गांव पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
अगर पहाड़ों का रुख नहीं करना चाहते हैं तो दिल्ली से 180 किमी दूर मथुरा-वृंदावन की सैर कर सकते हैं. यहां धार्मिक और सांस्कृतिक टूरिज्म का अहसास होगा. मथुरा-वृंदावन में प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर और बांके बिहारी मंदिर शांति और आध्यात्मिकता का अनुभव कराते हैं.
राजस्थान का नीमराना दिल्ली से सिर्फ 120 किमी दूर है. यहां का ऐतिहासिक फोर्ट पैलेस एक हेरिटेज होटल है, जो वीकेंड गेटवे के लिए बेस्ट है. आप इस फोर्ट में जिप लाइनिंग, विंटेज कार राइड और स्पा का आनंद ले सकते हैं.
दिल्ली से 310 किलोमीटर दूर मौजूद पंगोट नैनीताल से महज 12 किलोमीटर दूर है. यह बेहद शांत हिल स्टेशन है, जो भीड़ से दूर है. पक्षी प्रेमियों और नेचर लवर्स के लिए यह बेस्ट पॉइंट माना जाता है. दरअसल, हिमालयन रेंज और हरे-भरे जंगल यहां की खासियत हैं.