मानसून में शिमला-मनाली नहीं इस खूबसूरत जगह पर पार्टनर के साथ जाएं घूमने
आप छत्तीसगढ़ में मौजूद चित्रकूट वॉटरफॉल्स घूमने भी जा सकते हैं. ये सबसे लोकप्रिय और चर्चित जगह है. छोटे-बड़े पहाड़, घने जंगल और हर तरफ हरियाली इस वाटरफॉल की खूबसूरती बढ़ाते हैं. मानसून में यहां का नजारा काफी आकर्षक होता है.
छत्तीसगढ़ में चिरमिरी एक बहुत ही बेहतरीन और खूबसूरत हिल स्टेशन है. मानसून के समय ये हिल स्टेशन बहुत ही मनमोहक और खूबसूरत लगता है.मॉनसून में ये हिल स्टेशन बादलों को छूता हुआ नजर आता है. अपने पार्टनर के साथ इन जगहों को घूमना ना भूलें.
आप छत्तीसगढ़ के कांगेर घाटी नेशनल पार्क भी घूमने जा सकते हैं.यहां आपको एक से बढ़कर एक लुभावने और आकर्षक नजारे देखने को मिल जाएंगे. ये पार्क लगभग 200 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है. यहां पर आप जीप सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 80 किलोमीटर दूर मौजूद धमतरी बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है.यहां पर आपको शांति और सुकून का एहसास होगा.धमतरी में एक से बढ़ कर एक प्रसिद्ध मंदिर है.यहां पर आप घूमने के लिए रुद्री डैम,सिहावा पर्वत घूम सकते हैं.कांकेर पैलेस धमतरी के सबसे प्रसिद्ध आकरषणों में से एक हैं जिसे प्राचीन युग में शाही परिवार के निवास के रूप में बनाया गया था.
तीरथगढ़ झरना देखने में बहुत ही खूबसूरत है. ऊंचे पहाड़ों से गिरता पानी पर्यटकों के दिलों दिमाग और आत्मा को शांति देता है. आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ जाकर रिलैक्स कर सकते हैं.