Diwali 2021 Saari Look: दिवाली पर दिखना है सबसे सूबसूरत, तो इस तरह पाएं ट्रेडिशनल और क्लासी लुक
Diwali Special Saari Look: दिवाली पर घर का कोना-कोना चमचमाने लगता है. लाइट, कलर्स और दिए की रौशनी में पूरा घर जगमगा उठता है ऐसे में आपका रंग भी फीका नहीं लगना चाहिए. दिवाली पर हर कोई खूबसूरत नजर आना चाहता है. इस दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. हर महिला की चाहत होती है कि वो अपने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में सबसे खूबसूरत दिखे. दिवाली पर सबसे खूबसूरत, क्लासी और ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप ये स्टाइल कैरी कर सकती हैं.
त्योहार पर लाल रंग हमेशा अच्छा लगता है. दिवाली पर रेड सिल्क साड़ी आपको एकदम क्लासी लुक देगी. जिन महिलाओं की शादी के बाद ये पहली दिवाली है उनके लिए रेड साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. आप इसे पर्ल ज्वैलरी के साथ पहनें.
अगर आप साउथ इंडियन सिल्क साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इसके साथ आप ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं. अपने साउथ इंडियन लुक को पूरा करने के लिए बालों का हाफ टाई करें.
कुछ लोग दिन के हिसाब से रंग चुनते और पहनते हैं. ऐसे में दिवाली पर पीली साड़ी पहनना शुभ होगा. आप अपनी पीली साड़ी को पिंक के साथ Contrast में पहन सकती हैं.
ऑफ व्हाइट साड़ी Evergreen होती हैं. आप इसे डार्क रेड फुल स्लीव्स के ब्लाउस के साथ पहन सकती हैं. इसके साथ हैवी ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.
साड़ी को हाथ पर डालकर पहनना काफी क्लासी लुक देता है. आप किसी भी सिल्क की साड़ी को फ्री हैंड कैरी कर सकती हैं. इसके साथ गले में कोई Long Jewellery जरूर पहनें.