Summer Cooking Tips : गर्मी में कुकिंग को करना है आसान, तो फॉलो करें ये सिंपल से टिप्स
गर्मी के दिनों में खाना पकाना काफी मुश्किल हो जाता है. इस स्थिति में हमें कुछ सिंपल तरीकों से अपने कुकिंग को आसान बनाने की जरूरत है.
सुबह के वक्त हमेशा हल्का फुल्का ब्रेकफास्ट तैयार करें. खासतौर पर अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं, तो हेल्दी चीजें जैसे- मल्टीग्रेन सेंडविच, वेजीटेबल ऑमलेट इत्यादि.
गर्मी में दोपहर के वक्त खाना बनाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कोशिश करें कि सुबह के वक्त की खाने की अधिकतर तैयार कर लें. इससे दोपहर में आपको लंबे समय तक किचन में गुजारने की जरूरत नहीं होगी.
किचन में हमेशा एग्जॉट फैन का इस्तेमाल करें. इससे किचन की गर्म हवा बाहर निकल जाती है. साथ ही आपको बाहर से फ्रेश हवा भी मिल सकती है.
खाना बनाने का सबसे बड़ा काम मेन्यू डिसाइड करना है. इसलिए कभी भी किचन में जाने से पहले मेन्यू जरूर डिसाइड करें. इससे खाना बनाना इजी हो जाएगा.
शाम के वक्त हमेशा कोल्ड कॉफी या फिर चिल्ड सूप तैयार करें. यह बनाना काफी आसान भी है. साथ ही आपका माइंड भी फ्रेश रहेगा.
शाम के वक्त किचन के अंदर सब्जी काटना, चावल साफ करना, आटा गूथना जैसे काम न करें. इस दौरान आप बाहर बालकनी या फिर घर के हॉल में इस तरह की छोटे-मोटे काम कर सकती हैं.