Teething in Babies : बच्चों को दांत निकलने पर होती है कई समस्याएं, इन उपायों से करें उनकी परेशानी दूर
जन्म के 9 माह बाद से बच्चों को दांत निकलना काफी आम बात है. इस दौरान बच्चों को कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इन समस्याओं में उल्टी, दस्त जैसी परेशानी काफी ज्यादा होती है. इस परेशानी से जूझ रहे बच्चे काफी सुस्त और उदास हो जाते हैं. अगर आप अपने बच्चे की सुस्ती और उदासी दूर करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ घरेलू टिप्स अपनाएं.
बच्चों को दांत निकलने पर उल्टी और दस्त की परेशानी होने पर नमक और चीनी का घोल पिलाएं. इससे आपका बच्चा कमजोरी फील नहीं करेगा.
दांत निकलने के दौरान बच्चों को भूख काफी कम होती है. इस स्थिति में कोशिश करें कि बच्चों को हर थोड़ी-थोड़ी देर में दूध पिलाएं. साथ ही थोड़ा पानी भी दें.
दांत निकलने के दौरान आप अपने बच्चों को ठोस खाना दे सकते हैं. इस दौरान उन्हें समय-समय पर सूप-केला, खिचड़ी जैसी चीजें दें. इससे आपका बच्चा शारीरिक रूप से कमजोरी महसूस नहीं करेगा.
दांत निकलने के दौरान बच्चे को शहद चटाएं. इससे उल्टी, दस्त जैसी परेशानी कम होगी. साथ ही दांत में हो रहे दर्द से भी आराम मिलेगा.
जब बच्चे का दांत निकलता है, तो उन्हें कैमोमाइट टी पिलाएं. इससे उनके दांतों में हो रहे दर्द की परेशानी कम हो सकती है. साथ ही शारीरिक कमजोरी भी कम हो सकती है.
दांत निकलने के बाद बच्चे के शरीर से काफी मात्रा में पानी निकल जाता है. इस स्थिति में बच्चे को हाइड्रेट रखने के लिए उन्हें पानी दें. इससे बच्चा कमजोरी महसूस नहीं करेगा.