मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये चीज... बाल लंबे समय तक रहेंगे काले, डैंड्रफ भी रहेगा दूर
बालों का गहरा काला बनाना चाहते हैं तो ब्लैक टी उसमें मददगार हो सकती है. ब्लैक टी में मौजूद टैनिन मेहदी के रंग गुणों को बढ़ाने में मदद करते हैं. मेहंदी में ब्लैक टी मिलाकर लगाने से बाल काले नजर आते हैं.
मेहंदी में फ्रेश एलोवेरा जेल को डालें. इससे बाल अच्छी तरह से हाइड्रेट होंगे और मेहंदी धोने के बाद भी ड्राइ नहीं दिखेंगे. एलोवेरा बालों को मजबूत, मुलायम और शाइनी बनाने में कारगर रहता है.
मैथी दाना को भिगोकर रख दें. इसका पानी मैथी दाना को पीसने में इस्तेमाल कर लें और बचे हुए को मेहंदी के घोल में मिला दें. मैथी दाने के पेस्ट को मेहंदी में मिलाएं. इससे डैंड्रफ कम होता है और बाल मुलायम व शाइनी बनते हैं.
अपने गुणों के चलते काॅफी मेहदी में मिलाने के लिए एक बेहतरीन सामग्री है. मेहंदी में काॅफी रंग का गहरा पन बढ़ाती है. यह बालों में चमक भी लाता है, जबकि इसके एंटीऑक्सीडेंट बालों को पोषण देने और टूटने से रोकने में मदद करते हैं.
दही का इस्तेमाल अब तक आपने खाने में खूब सुना होगा. लेकिन ये अपनी खूबियों के चलते बालों के लिए भी फायदेमंद है. मेहंदी के साथ दही मिलाकर लगाने से बेहतरीन रिजल्ट सामने आते हैं. इसमें बालों के लिए मॉइस्चराइजिंग और कंडीशनिंग गुण पाए जाते हैं. दही में माैजूद लैक्टिक एसिड मेहदी को ब्रेक कर बालों में गहरा रंग देने में मदद करता है.
आंवला पाउडर अपने भरपूर एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी गुणों के लिए जाना जाता है. मेहदी में मिलाकर साथ लगाने से यह स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है. इसके साथ ही ये बालों में डैंड्रफ को कम करता है. बालों में चमक लाने मदद करता है.
अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है. हेल्थ के लिए तो इसके कई फायदे जानते होंगे. लेकिन अपने खास गुण के चलते मेहंदी में मिलाने से ये बालों के लिए भी फायदेमंद हो जाता है. ये बालों को मजबूत करने के साथ उन्हें पोषण देने में मदद करता है. बालों को मुलायम, स्वस्थ और रेशमी बनाने में मदद करता है.