गर्मी में जलती स्किन से राहत दिलाए ये असरदार नुस्खे, मिनटों में पाएं जलन से आराम
एलोवेरा जेल लगाएं - फ्रेश एलोवेरा की पत्ती काटकर उसका जेल निकालें और सीधे प्रभावित जगह पर लगाएं. यह जलन, रेडनेस और इन्फेक्शन से तुरंत राहत देता है.
खीरे का रस है असरदार - इसस स्किन को ठंडक मिलती है, जो जलन को कम कर सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए खीरे को कद्दूकस कर लें, उसका रस निकालें और कॉटन की मदद से जलती स्किन पर लगाएं.
चंदन और गुलाबजल का लेप - चंदन की ठंडी तासीर से स्किन को तुरंत सुकून मिलता है. इसे लगाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे या जलन वाली जगह पर लगाएं.
कोकोनट ऑयल और कपूर - जलन से राहत पाने के लिए नारियल तेल और कपूर का मिश्रण लगाएं. इसके लिए थोड़े से नारियल तेल में एक चुटकी कपूर मिलाकर जलन वाली जगह पर लगाएं.
बर्फ के टुकड़े - स्किन की सूजन और जलन से तुरंत राहत पाने के लिए बर्फ के टुकड़ों का प्रयोग करें. इसके लिए एक साफ कपड़े में बर्फ लपेटकर जलन वाली जगह पर 1-2 मिनट तक धीरे-धीरे रखें.
ठंडी छाछ या दूध से धोएं चेहरा - इससे स्किन को ठंडक मिलती है और जलन में राहत मिलती है. इसके इस्तेमाल के लिए ठंडी छाछ या कच्चा दूध कॉटन से लगाएं, 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.