न्यू ईयर ईव में दिखना है सबसे ग्लैमरस और स्टनिंग तो ट्राई करें एक्ट्रेसेस के ये 7 शिमरी लुक, आप पर सबकी ठहर जाएंगी नज़रें
न्यू ईयर पार्टी में सबसे ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो करीना कपूर खान का यह स्टाइलिश स्टनिंग शिमरी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप गोल्डन बेस में इस तरीके का शिमर वर्क किया हुआ वी नेक फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप और एक फिश कट स्कर्ट डिजाइन करवा सकते हैं.
बॉलीवुड की स्टनिंग एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की तरह आप फुल स्लीव्स बंद गले की हाई नेक फुल स्लीव्स सीक्वेंस हाई थाई स्लिट ड्रेस भी न्यू ईयर पार्टी में कैरी कर सकती हैं. इसके साथ केवल इयररिंग्स पहने और हाई हील्स पहन कर अपने लुक को एनहांस करें.
कैटरीना कैफ की तरह आप इस तरीके की शिमरी ड्रेस भी कैरी कर सकती है, जिसमें उन्होंने स्टेप वाला शिमरी क्रॉप टॉप और सेम फैब्रिक की स्कर्ट कैरी की है.
हाल ही में फिल्म आर्चीज से डेब्यू करने वाली सुहाना खान की पार्टी लुक्स भी कमाल होते हैं. ऐसे में न्यू ईयर पार्टी में आप उनकी तरह ऐसी ब्लैक शिमरी हॉल्टर नेक लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं. यकीन मानिए यह ड्रेस आपको बहुत ही क्लासी और स्टनिंग लुक देगी.
न्यू ईयर पार्टी में एकदम स्टनिंग और ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप शनाया कपूर की तरह वन शोल्डर कट आउट ड्रेस कैरी कर सकते हैं. डल गोल्ड इस ड्रेस में हाई थाई स्लिट और वेस्ट कट दिया हुआ है.
बॉलीवुड की स्टनिंग डीवा आलिया भट्ट के हर लुक कमाल के होते हैं, ऐसे में आप उनके इस शिमरी आउटफिट से आइडिया लेकर इस तरीके का ऑफ शोल्डर टॉप पेंसिल स्कर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं. इसके साथ हाई हील्स पहन कर एकदम क्लासी लुक अपनाएं.