नए साल पर अपने बच्चे को सिखाएं ये बातें, आपकी परवरिश पर गर्व करेंगे लोग
बच्चों को पैसे की वैल्यू जरुर बताएं. उन्हें यह बताएं कि पैसा मुश्किल से कमाया जाता है, यह भी बताएं कि पैसा होने पर उसका सही चीजों में इस्तेमाल करना चाहिए, उसे यह समझाएं कि कोई चीज खरीदने के लिए पैसे की जरुरत पड़ती है और उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है.
अपने बच्चे को समय की कीमत बताए, बच्चों को यह सिखाने के जरूरत है कि समय कितना कीमती है और अगर वो समय पर काम करेंगे तो अपने भविष्य को ब्राइट बना सकेंगे. अगर एक बार समय हाथ से निकल गया तो फिर बहुत कुछ हाथ से निकल सकता है, इसलिए बच्चे को स्कूल जाने से लेकर होमवर्क तक सही समय से करने की बात बताएं.
अपने बच्चे को हमेशा बड़ों की इज्ज़त करना सिखाएं. आप भी घर में बड़े बुजुर्गों से इज्जत से बात करें, ताकि आपका बच्चा भी बड़ों की इज्ज़त करना सीखे. नहीं तो कई बार अपने माता-पिता की देखा देखी में बच्चे तमीज का दायरा तोड़ने लगते हैं और बाद बात पर हर किसी से ऊंचा बोलने लगते हैं. हर एक को जवाब देना बच्चों की आदत बन जाती है, जो की उनके आगे के जीवन के लिए सही नहीं है.
बच्चों को साफ सफाई का ध्यान रखना जरुर से सिखाएं,तभी आगे जाकर वो साफ सफाई के प्रति जागरूक रहेंगे.
अपने बच्चे को हमेशा सच बोलना सिखाए और सच का साथ देना सिखाएं, नहीं तो बच्चा आगे चलकर आपसे ही बड़े बड़े झूठ बोलेगा. और यही से उसके खराब खराब फ्यूचर की शुरुआत होगी.
बच्चे को यह भी पता होना चाहिए कि कौन सी बात कहां पर कहनी है, उसे बताएं कि बोलेने से पहले सोच समझकर बोलना चाहिए, अपने आस पास के माहोल को परख कर ही बोले ,नहीं तो कई बार बच्चा बिना सोचे बड़े बुजुर्गों के सामने कुछ ऐसा बोल जाता है जिससे लोग इंसल्ट महसूस कर सकते हैं और आपकी परवरिश पर सवाल उठ सकता है.
अपने बच्चे को आत्मनिर्भर बनाए. उसे बचपन से ही अपने काम करने की आदत डलवाएं, ताकि आगे चलकर वो अपना काम खुद कर सके और दूसरे बच्चों से पीछे ना रहे,