Ladki एक Looks अनेक: सबसे हटके है Taapsee Pannu का स्टाइल और फैशन, हर अदा करती है पागल
इस ब्लू कलर की कटआउट मैक्सी ड्रेस में तापसी पन्नू का कैज़ुअल लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स के साथ इस मस्ती भरे लुक को पूरा किया था.
एक अवॉर्ड शो के लिए तापसी ने इस क्लासी लुक को चुना. उनके शिमरी गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन थी जो एक्ट्रेस के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही थी.
ब्लैक पैंटसूट में तापसी ने कैमरे को परफेक्ट बॉस लुक दिया. लुक को परफेक्ट टच देने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक फॉर्मल शूज पहने थे.
अगर आप भी वेकेशन पर जाने के मूड में हैं तो तापसी पन्नू के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. देखिए इस प्रिंटेड आउटफिट में वो कितनी हसीन लग रही हैं.
तापसी उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं घबरातीं. देखें किस तरह उन्होंने एक फ्लेयर्ड ग्रेन एंड ब्लैक पैंट को मैचिंग ब्रॉलेट और जैकेट के साथ स्टाइल किया है.