Fashion Tips: Summer में खुद को दें स्टाइलिश लुक, जींस के साथ कैरी करें ये स्मार्ट टॉप
Stylish Tops Fashion: अगर आप खुद को कूल और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांड, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोन या अनुष्का और करीना कपूर जैसी स्टाइल आइकन से टिप्स ले सकते हैं. जींस के साथ किस तरह के टॉप टेंड में हैं देखिए.
अगर आप एकदम स्टिम-ट्रिम हैं तो अनन्या पंडे के जैसा ट्यूब टॉप कैरी कर सकती हैं. इसका फ्लोरल प्रिंट आपको फ्रेश और काफी यंग लुक देगा.
अगर आप हाई वेस्ट जींस कैरी कर रही हैं तो उसके साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं. ब्लू जींस से साथ व्हाइट टॉप गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है. आप आलिया भट्ट की तरह इसे पहन सकती हैं.
वहीं थोड़ा ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप दीपिका पादुकोन की तरह ये हॉल्टर नेक स्टाइल का टॉप पहन सकती हैं. पार्टीज के लिए ये कापी स्टाइलिश टॉप है.
अगर आपको कैजुअल वियर में कुछ ट्रैंडी चाहिए तो अनुष्का शर्मा से टिप्स ले सकते हैं गर्मी में पीला रंग आपको भी एकदम कूल लुक देगा. इस तरह के लूज क्रॉप टॉप आजकल फैशन में हैं.
अगर आपको थोड़ा फॉर्मल ऑफिस जाने वाला लुक चाहिए. तो आप करीना कपूर के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. करीना ने व्हाइट कलर की शर्ट को टकइन करके पहना है जो बेहद स्टाइलिश लग रही है.
आप अनन्या पांडे की तरह हाई वेस्ट जैगिंग के साथ टीशर्ट भी टीमअप कर सकते हैं. इसके लिए आप लॉंग स्लीव वाली क्रॉप टी-शर्ट खरीद सकते हैं.