आपके घर पर लगी तुलसी में पाई गई ये खास चीज, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में तुलसी के पौधे में एक खास जीन की खोज की है. यह जीन अपिगेट्रिन नाम के एक मेडिकल कंपाउंड को बढ़ाता है. यह मेडिकल कंपाउंड हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. अपिगेट्रिन शरीर में सूजन को कम करने, एंटीऑक्सीडेंट और शरीर को नुकसान से बचाने वाले गुणों के लिए जाना जाता है.
तुलसी के पौधे में पाया गया ये खास कंपाउंड काफी फायदेमंद माना जाता है. यह कंपाउंड शरीर में सूजन कम करने के साथ गठिया, हार्ट डिजीज, और कुछ तरह के कैंसर जैसी बीमारियों में मददगार हो सकता है.
इसके अलावा इस नए कंपाउंड के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जो उम्र बढ़ने और कई बीमारियों का कारण बनते हैं. साथ ही तुलसी को भारत में प्राचीन समय से आयुर्वेद में सबसे ज्यादा फायदेमंद और गुणकारी माना जाता है.
तुलसी का यूज ज्यादातर इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने और सर्दी-खांसी और स्किन से जुड़ी परेशानियों में राहत देने में होता रहा है. वहीं अब तुलसी को लेकर नई वैज्ञानिक खोज ने तुलसी के गुणों और फायदे को आयुर्वेद के साथ वैज्ञानिक आधार भी दे दिया है.
माना जा रहा है कि इस नए कंपाउंड की खोज के बाद फार्मा कंपनियां अब तुलसी का यूज कर नेचुरल दवाइयां बना सकती हैं. तुलसी में पाए गए जीन की मदद से वैज्ञानिक अब ज्यादा मात्रा में अपिगेट्रिन तैयार कर सकते हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत के साथ मिलकर आयुर्वेद को वैज्ञानिक मान्यता देने का काम शुरू कर दिया है. तुलसी की ये रिसर्च उसी तरफ पहला कदम माना जा रहा है. तुलसी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हार्ट को हेल्दी रखते हैं और ब्लड प्रेशर को बैलेंस करते हैं.