Homemade Moisturizer: सर्दियों में चेहरे की डल स्किन ने कर रखा है परेशान, तो अपनाएं ये 5 होममेड नेचुरल मॉइश्चराइजर
दही: दही का फेस मास्क सर्दियों में ड्राई स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाता है. इसके लिए 1 चम्मच दही को फेस पर लगाएं और15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें. इसके बाद चेहरे पर कोल्ड क्रीम से मसाज कर लें.
एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल को स्किन का बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है. आजकर मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर स्किन प्रोडक्ट्स में ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल होता है. ऐसे में आप आसानी से मिलने वाले नेचुरल जेल का इस्तेमाल करें. रोजाना 10-15 मिनट तक फेस पर इससे मसाज करने से त्वचा ग्लो करेगी.
बादाम: बादाम के तेल को विटामिन ई का बेस्ट सोर्स माना जाता है. सर्दियों में सॉफ्ट और शाइनी स्किन के लिए आप बादाम का तेल फेस पर लगाएं. इसे नहाने से कुछ देर पहले फेस पर लगाना सही होगा.
शहद: शहद त्वचा की नमी को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है. इसके इस्तेमाल के लिए 1 चम्मच शहद को फेस पर लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करें. करीब 10 मिनट तक इसे ऐसे ही रखें और इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. सप्ताह में 2 से 3 बार अप्लाई करें. इससे स्किन सॉफ्ट होने के साथ ही ग्लो भी करेगी.
ऑलिव ऑयल: ऑलिव ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों काफी मात्रा में पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से स्किन मॉइश्चजर रहेगी. वहीं, झुर्रियों और फाइन लाइन्स भी मिटने लगेंगी. रोजामा रात को सोने से पहले फेस पर ऑलिव ऑयल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.