Ladki एक Looks अनेक: Shraddha Kapoor के Indian Look की आप भी करेंगे बार-बार तारीफ, हर तस्वीर में दिख रही हैं कमाल
Shraddha Kapoor Indian Look: लोग श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की खूबसूरती के दीवाने हैं. उन्होंने हर बार अपनी सादगी से फैंस का दिल जीता है. इस ग्रे और गोल्डन लहंगे में उन्हें देख कर आप भी श्रद्धा की तारीफ करेंगे. खूबसूरत चोकर नेकपीस और इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को और शानदार बनाया.
डिज़ाइनर अर्पिता मेहता की इस यैलो साड़ी में श्रद्धा कपूर बहुत हसीन लग रही हैं. उन्होंने साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया था. स्टेटमेंट मांगटीके के साथ श्रद्धा ने अपना लुक पूरा किया था.
रेशमी साड़ियों का दौर कभी पुराना नहीं होता और ये बात श्रद्धा कपूर को अच्छी तरह पता है. उन्होंने अपने ट्रडिशनल लुक को पूरा करने के लिए बालों में गजरा और गोल्ड ज्वैलरी के साथ स्टाइल किया.
श्रद्धा ने एक पिंक कलर का अनारकली सूट पहना था जिसे उन्होंने पर्पल दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. माथे पर छोटी बिंदी और सॉफ्ट कर्ल के साथ उनका लुक परफेक्ट लग रहा था.
ब्लैक और गोल्डन का कॉम्बिनेशन भी एवरग्रीन रहता है. श्रद्धा ने भी एक खूबसूरत लहंगा पहना जिसे मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया था.