Selenium Deficiency: सेलेनियम की कमी से शरीर में हो सकती है ये परेशानी? जानें कारण और फायदे
स्वस्थ शरीर के लिए शरीर में सभी तरह के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. अगर आपके शरीर में किसी भी एक पोषक तत्वों की कमी हो जाए, तो शरीर में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे में अपने आहार में संतुलित आहार शामिल करें. हमारे आहार में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इन्हीं में से एक है सेलेनियम. शरीर में सेलेनियम की कमी से आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. आइए जानते हैं सेलेनियम की कमी के कारण और लक्षण क्या हैं? (Photo - Pixabay)
भोजन में कम मात्रा में सेलेनियम युक्त आहार को शामिल करना. इसके अलावा इसकी कमी को विटामिन ई से भी जोड़ा जाता है. (Photo - Pixabay)
जिन लोगों को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की परेशानी होती है. उनके शरीर में भी सेलेनियम की कमी होने की संभावना अधिक होती है. (Photo - freepik)
पेट से जुड़ी सर्जरी या फिर पेट में मौजूद किसी अंग को हटाने के कारण भी शरीर में सेलेनियम की कमी हो सकती है. (Photo - freepik)
शरीर में सेलेनियम की कमी के कारण जोड़ों में दर्द, सूजन और चलने फिरने में परेशानी हो सकती है. साथ ही मोशन में कमी भी आ सकती है. (Photo - freepik)
सेलेनियम की कमी की वजह से मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द की परेशानी भी हो सकती है. (Photo - Freepik)
सेलेनियम के फायदों की बात कि जाए, तो इसके सेवन से आप कैंसर, हृदय रोग, थायराइड जैसी परेशानियों से बचाव कर सकते हैं. इसके अलावा मस्तिष्क के बेहतर विकास के लिए सेलेनियम जरूर माना जाता है. (Photo - Freepik)