Vivah Muhurat 2023: नए साल में जनवरी-मई तक खूब बजेंगी शहनाई, जानें 2023 के शादी के शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार साल 2023 में जून तक शादी के कुल 50 मुहूर्त हैं. अप्रैल 2023 में गुरु तारा अस्त होने से इस माह एक भी विवाह का मुहूत नहीं है. शादी के लिए गुरु और शुक्र का उदय होना जरूरी माना जाता है.
जनवरी 2023 में शादी के कुल 9 शुभ मुहूर्त है. नए साल में इस माह कई वर-वधु वैवाहिक जीवन के बंधन में बंधेंगे.
पंचांग के अनुसार फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा विवाह के 13 मुहूर्त निकले हैं.
मार्च 2023 में शादी के शुभ मुहूर्त 4 दिन है. इस माह में होलाष्टक भी लग रहे हैं जिसमें मांगलिक कार्य करना वर्जित है.
मई 2023 में भी 13 दिन बैंड, बाजा, बारात निकलेगी. वर-कन्या की राशियों में विवाह के लिए एक समान तिथि को शादी मुहूर्त के लिए लिया जाता है.
जून 2023 में शादियों के शुभ मुहूर्त की झड़ी लगी है. जून में कुल 11 दिन तक खूब शहनाईयां बजेंगी. इस माह के आखिरी सप्ताह में देवशयनी एकादशी है.
साल 2023 में जनवरी से जून यानी देवशयनी एकादशी तक विवाह के कई मुहूर्त हैं. देवशयनी एकादशी नए साल में 29 जून 2023 को है.