Vastu Tips: घर के इन कोनों में कभी न लगने दें मकड़ी के जाले, हाथ में कभी नहीं टिकेगा पैसा
बैडरूम में खिड़की-दरवाजों या फिर दिवारों पर कहीं भी मकड़ी के जाले होने से दांपत्य जीवन में कड़वाहट आने लगती है. ये पति-पत्नी के बीच दूर आने का कारण बनते हैं. वैवाहिक जीवन में तनाव आने लगता है.
बाथरूम राहू का मुख्य स्थान होता है. बाथरूम या शौचालय में जाले लगने से रोग और शोक जन्म लेते हैं. घर में अशांति बनी रहती है.
घर के छत के किसी भी कोने में अगर मकड़ी के जाले लगे हैं तो उन्हें तुरंत हटा लें. ये जाले कई बार छोटे होते हैं जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे धन हानि होती है. पैसा पानी की तरह बहने लगता है.
किचन में जाला होना जीवन में रोगों को न्यौता देता है. परिवार के मुखिया की प्रगति रुक जाती है. परिवार के सदस्य आए दिन बीमार रहने लगते हैं. खासकर गैस-चूल्हा और सिंक के नीचे के लगे जाले फौरन हटाएं.
घर में पूजा स्थल सबसे पवित्र माना जाता है यहां सकारात्मक ऊर्जा रहती है लेकिन अगर इस जगह मकड़ी के जाले हो तो व्यक्ति का सौभाग्य, दुर्भाग्य में बदलने लगता है. अनावश्यक गृहक्लेश, आर्थिक नुकसान और तमाम दुख जीवन में आने लगते हैं. पूजा का कोई फल प्राप्त नहीं होता.
कहा जाता है कि अगर घर में मकड़ी के जाले बने हों और वहां कोई धार्मिक कार्य कराया जाए तो उसका कोई शुभ फल प्राप्त नहीं होता, पूजा पाठ, धार्मिक अनुष्ठान करने से पहले घर को अच्छी तरह साफ करें