Vastu Tips: घर की चाबियां खोल देंगी किस्मत के ताले, इन 5 बातों का रखें खास ध्यान
शास्त्रों के अनुसार घर के लिविंग रूम चाबियां रखना शुभ नहीं होता, क्योंकि इन पर बाहर से आने वालों की नजर पड़ती है. जिससे जीवन में एक के बाद एक परेशानियों की झड़ी लगी रहती है.
वास्तु के अनुसार आग्नेय कोण में चाबियां रखने से बचना चाहिए. किचन और पूजा स्थल घर का पवित्र स्थान है और चाबियों में गंदे हाथ लगे होते हैं. इन्हें यहां रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.वास्तु के अनुसार आग्नेय कोण में चाबियां रखने से बचना चाहिए. किचन और पूजा स्थल घर का पवित्र स्थान है और चाबियों में गंदे हाथ लगे होते हैं. इन्हें यहां रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
चाबियों को लॉबी में पश्चिम की दिशा में रखना ठीक होता है. हर दिन चाबियों की जगह बदलना भी वास्तु के अनुसार अनुचित होता है.
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में प्रॉपर्टी से जुड़ी उन चाबियों को रख सकते हैं जिन्हें आप सेल करना चाहते हैं.
रोजाना इस्तेमाल होने वाली चाबियां जैसे वाहन, दुकान, ऑफिस का लॉकर, घर के ताले की चाबी उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना अच्छा रहता है. इससे बरकत बनी रहती है.
चाबियां टांगने के लिए लकड़ी से निर्मित की-हैंगर का इस्तेमाल शुभ रहता है. ध्यान रहे प्लास्टिक का हैंगर उपयोग में न लें. ये नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाता है.