Vastu Tips For Kitchen: वास्तु अनुसार इस दिशा में चुल्हा रखना होता है लाभकारी, कभी नहीं आएगी गरीबी
घर में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. कहते हैं कि घर बनाते समय किचन, कमरा, बाथरूम आदि का तो सही दिशा में होना जरूरी होता ही है. साथ ही, घर में रखी गई चीजों को भी अगर सही दिशा में न रखा जाएगा, तो उसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. इन ही चीजों में किचन में रखे जाने वाला गैस का चूल्हा अहम है. आइए जानें किचन में रखे जाने वाले सामान की सही दिशा.
वास्तु के अनुसार अग्नि देव की दिशा में ही किचन का चूल्हा रखना चाहिए. इससे कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहती. वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा अग्नि देव की दिशा होती है. चूल्हे का मुंह ऐसे होना चाहिए कि खाना बनाने वाले व्यक्ति का मुंह पूर्व दिशा की ओर रहे. माइक्रोवेव और हीटर भी इसी दिशा में रखने चाहिए. ऐसा करने से आग से जुड़े हादसे कम होने की आशंका रहती है.
इसी तरह किचन में फ्रिज या रेफ्रिजरेटर आदि को पश्चिम दिशा में रखना उत्तम रहता है.
किचन में वॉशबेसिन या सिंकक बनाने के लिए ईशान कोण उत्तम दिशा है. किचन बनाते समय इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए.
वास्तु के अनुसार मिक्सर-टोस्टर आदि रखने के लिए अलग से जगह होना चाहिए.
अगर तमाम कोशिशों के बाद भी किचन में वास्तु दोष मौजूद हैं, तो किचन की दक्षिण पूर्व दिशा में एक लाल रंग का बल्ब लगा लें. किचन में मौजूद वास्तु दोषों को दूर करने का ये सबसे सरल और प्रभावी उपाय है.