Varuthini Ekadashi 2023: वरुथिनी एकादशी पर आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय, प्रसन्न होंगे लक्ष्मी-नारायण
वास्तु दोष - वास्तु दोष मुक्ति के लिए वैशाख की वरुथिनी एकादशी पर सुबह शुभ मुहूर्त में श्रीहरि विष्णु जी का दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर अभिषेक करें. इसमें गंगाजल भी डालें और फिर पूजा के बाद इस जल को घर के कोने-कोने में छिड़क दें. इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और परिवार में शांति आती है.
धन की समस्या - दरिद्रता के साए से मुक्ति पाने के लिए वरुथिनी एकदाशी पर 11 कन्याओं को आम भेंट करें. साथ ही घर के बाहर प्याऊ लगाएं. मान्यता है इससे धन का कभी अभाव नहीं होगा.
करियर में तरक्की - ऑफिस या कार्यस्थल पर मेहनत के बाद भी परिणाम शुभ परिणाम नहीं मिल रहे, तरक्की नहीं हो पा रही तो वरुथिनी एकादशी के दिन एकाक्षी नारियल को पीले कपड़ने में बांधकर विष्णु के चरणों में अर्पित करें. बाद में कार्यस्थल पर सुरक्षित और साफ स्थान पर रख दें. इससे दिन दुनी रात चौगुनी उन्नति होती है.
प्रेम विवाह - मनचाहे जीवनसाथी से विवाह में बाधाएं आ रही है तो वरुथिनी एकादशी के दिन विष्णु भगवान को तुलसी की माला अर्पित करें. अब इस मंत्र का 108 बार जाप करें - देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।। इससे हर दिन शीघ्र विवाह संपन्न होगा. एकादशी के दिन तुलसी न तोड़े, इससे दोष लगता है.
मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न - कहते हैं वरुथिनी एकादशी पर सत्तू का दान करने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है. किसी जरुरतमंद को सत्तू और जल दान करें. साथ ही पशु-पक्षियों को पानी पिलाएं. ऐसा करने पर विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.