Subhash Chandra Bose 2022 Jayanti: सुभाष चंद्र बोस की जंयती के अवसर पर दोस्तों को भेजें उनके ये विचार
भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर साल 23 जनवरी के दिन मनाई जाती है. इस साल देश सुभाष चंद्र बोस की 124 वीं जयंती मना रहा है.
बता दें कि सुभाष चंद्र बोस एक वीर सैनिक, योद्धा, महान सेनापति और कुशल राजनीतिज्ञ थे.
इस साल भारत सरकार ने 23 जनवरी से ही गणतंत्र दिवस मनाने का फैसला किया है. पहले 24 जनवरी से गणंतत्र दिवस मनाया जाता था.
भारत सरकार ने ये निर्णय नेताजी के सम्मान और देश की स्वतंत्रता में उनके संघर्षों को याद करने के लिए लिया है.
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. सुभाष चंद्र बोस के इस नारे ने हर भारतवासी के खून को गर्म कर दिया था.
सुभाष चंद्र बोस के द्वारा व्यक्त किए गए विचार आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं.
सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा राज्य के कटक में एक संपन्न बंगाली परिवार में हुआ था. सुभाष चंद्र बोस के 7 भाई और 6 बहनें थीं.