Somvati Amavasya 2023: सुहागिनें सोमवती अमावस्या पर जरुर करें ये खास उपाय, पति की लंबी आयु के लिए है फायदेमंद
सोमवती अमावस्या पर पीपल के पेड़ की पूजा का खास महत्व है. इस दिन व्रत रखकर सुबह पीपल को गंगाजल से सीचें और फिर कच्चा सूत 108 बार पीपल की परिक्रमा कर उसपर लपेटें. मान्यता है पति की दीर्धायु के लिए ये उपाय बहुत लाभकारी है.
मान्यता है कि सोमवती अमावस्या की रात किसी कुएं में एक चम्मच कच्चा दूध और एक सिक्का डालने पर दरिद्रता का नाश होता है. पैसों की तंगी से राहत मिलती है.
करियर में उन्नति रुक गई है या मेहनत के बाद भी व्यापार फल नहीं रहा तो सोमवती अमावस्या के दिन एक पानी वाला नारियल लें और उसपर लाल रंग का धागा सात बार लपेट दें. अब अपनी मनोकामना कहते हुए इसे पानी में प्रवाहित कर दें. ये उपाय ब्रह्म मुहूर्त में करें.
सोमवती अमावस्या को शिव-पार्वती के पूजन का खास दिन माना गया है. इस दिन सुहागिन कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें और माता पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करें. कहते हैं इससे अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है, साथ ही पति की स्वास्थ संबंधी परेशानी दूर होती है.
सोमवती अमावस्या पर किसी मंदिर में पीपल का पौधा लगाने से पितर देव अति प्रसन्न होते हैं. मान्यता है इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
वैवाहिक जीवन में आए दिन क्लेश होते हैं तो सोमवती अमावस्या के दिन गाय को पांच तरह के फल खिलाएं और फिर ‘श्री हरि श्री हरि श्री हरि’ मंत्र का जाप करते हुए 108 बार तुलसी की परिक्रमा करें. ये उपाय आपके जीवन की सारी मुसीबतों और धन समृद्धि, दांपत्य जीवन की हर परेशानी को दूर करेगा.