Shukrawar Ke Upay: करवा चौथ के बाद शुक्रवार के दिन करें ये उपाय, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी के पूजन का विशेष महत्व होता है. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उसको जीवन में कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के ये उपाय करने से उनकी कृपा बरसती है. आइये जानें ये उपाय:-
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें सुहाग का सामान के साथ -साथ लाल वस्त्र अर्पित करें. धार्मिक मान्यता है कि इससे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
शुक्रवार के दिन व्रत रखें और मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें लाल बिंदी, चुनरी, चूड़िया सहित अन्य सोलह श्रृंगार अर्पित करें. मान्यता है कि इससे सौभाग्य की वृद्धि होती है, साथ ही पति की उम्र लंबी होती है.
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के नाम का दीपक जलाएं. इस दीपक की बत्ती रूई के बदले कलावा की रखें. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
शुक्रवार के दिन व्रत रखते हुये मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद प्लेट में चार कपूर के टुकड़े में 2 लौंग रखकर आरती करें. इससे मां जल्द प्रसन्न होती हैं और हर कामना पूरी करती है.