Shani Jayanti 2023: शनि देव 4 राशियों पर रहते हैं मेहरबान, शनि जयंती पर इन्हें मिलेगा विशेष लाभ
तुला राशि - तुला शनि देव की उच्च राशि है. तुला शुक्र की राशि है. इस राशि के लोगों को शनि देव परेशान नहीं करते. कर्म फलदाता शनि के आशीर्वाद से तुला राशि वालों को शनि जयंती पर आर्थिक लाभ मिलेगा. शनि की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.
मकर राशि - शनि देव मकर राशि के स्वामी है. ये शनि की सबसे प्रिय राशि है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान भी इन राशियों को शनिदेव ज्यादा कष्ट नहीं देते हैं. ज्योतिष में कहा गया है कि मकर राशि वाले किसी भी काम को अधूरा नहीं छोड़ते इनकी मेहनत के फलस्वरूप इन्हें शनि देव के दुष्प्रभान नहीं सेहना पड़ते. इस बार शनि जयंती पर मकर राशि वालों को नौकरी और धन में लाभ प्राप्त होगा.
वृषभ राशि - वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है. शनि और शुक्र में मित्रता का भाव है यही वजह है कि शनि की मेहरबानी से वृषभ राशि वालों को तरक्की प्राप्त होती है. दरअसल, शुक्र की राशियों में शनि योगकारक माने जाते हैं. शनि के गोचर से वृषभ राशि वालों को नुकसान नहीं झेलना पड़ता.
कुंभ राशि - कुंभ शनि देव की ही राशि है, कुंभ राशि के लोगों पर शनिदेव का अशुभ प्रभाव बहुत कम समय के लिए रहता है, हालांकि अभी कुंभ राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती चल रही है लेकिन शनि जयंती पर शनि देव का तेल से अभिषेक करें, इससे आपको दोगुना फल प्राप्त होगा.
इस साल शनि जयंती पर गजकसरी, शश योग और शोभन योग बन रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार 30 साल बाद शनि जयंती पर शोभन योग का निर्माण हो रहा है, जिससे इन सभी राशियों के सुख, समृद्धि और धन में वृद्धि होगी.