Sawan Shanivar 2022: सावन का आखिरी शनिवार आज, इन 4 देवताओं की पूजा से दूर होंगी सभी समस्याएं
नरसिंह भगवान श्रीहरि विष्णु जी का अवतार हैं. सावन शनिवार को इनकी पूजा से धन संबंधी परेशानियां दूर होती है. इस दिन तिल का उबटन लगाकर नहाना शुभ होता है. नरसिंह भगवान की पूजा में उड़द की दाल से बनी खिचड़ी का भोग लगाने से वो जल्दी प्रसन्न होते हैं.
हनुमान जी शिव जी के रुद्र अवतार माने जाते हैं. सावन शनिवार को इनकी आराधना से बुरी शक्तियों का नाश होता है. शत्रु पर विजय प्राप्त होती है. मानसिक और शारीरिक रुप से शांति मिलती है. रुके हुए काम बिना बाधा के पूर्ण हो जाते हैं.
भगवान भोलेनाथ को शनि देव का गुरु माना जाता हैं. शिव का वरदान पाकर ही शनिदेव न्यायादीध की उपाधि मिली है. सावन शनिवार को शनि देव की पूजा करने से इनके प्रकोप से बचा जा सकता है.
सावन का हर दिन भोलेनाथ को समर्पित है. श्रावण शिव को बेहद प्रिय है. जो व्यक्ति सावन में शिव की सच्चे मन से भक्ति करता है महादेव उसके सभी दुख हर लेते हैं और खुशियों का आगमन होता है. सावन शनिवार के दिन शिव का जलाभिषे करें.
पुराणों के अनुसार सावन के शनिवार को इन सभी देवताओं की पूजा बहुत पुण्यकारी होती है. इन देवताओं की आराधना के बाद इस दिन किसी जरुरतमंदों को दान जरूर करें. मान्यता है वैवाहिक जीवन में खुशहाली, धन-धान्य में बढ़ोत्तरी, संतान सुख और शनि देव के अशुभ प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है