Beads: हाथ और गले में कितने मनके की माला पहनें? जानिए सही संख्या, फायदे और चार्ज करने का सरल तरीका!
हममे से कई लोग हाथों में और गले में रुद्राक्ष की माला या मोतियों की माला धारण करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कितने नंबर के मनका (Beads) आपको पहनने चाहिए? जानिए इसका जवाब.
जब हम 108 मनके की माला पहनते हैं तो ये हमारी लाइफ को तनाव मुक्त करने में सहायक होता है.
वही जब हम 56 मनके (Beads) की माला पहनते हैं तो हमारी लाइफ बिना किसी व्यवधान, अव्यवस्था और परेशानी के चलती है.
जब हम 51 मनके की माला को धारण करते हैं तो हमारे जीवन में ये गुड लक का काम करता है.
जब हम 18 मनके के ब्रेसलेट को धारण करते हैं, तो हमारा भाग्य निखरता है. ये हमारी सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है.
वही जब हम हाथों में 12 मनके का ब्रेसलेट पहनते हैं, तो ये हमें भौतिक चीजों में खुशियां प्रदान करता है. इसके साथ ही करियर में ग्रोथ देता है.
आप अपने हाथ या गले में चाहे कितने मनके की माला पहन सकते हैं. लेकिन हफ्ते में एक बार इन्हें चार्ज करना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप माला या ब्रेसलेट को धूप में एक घंटे के लिए रख दें. अगर ये संभव नहीं है तो कम से कम एक दिन पूजा घर में रख दें और अगले दिन ऊँ नम शिवाय का माला जाप करने के बाद पहनें. ऐसा करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि माला या ब्रेसलेट आपको नकारात्मक ऊर्जा से बचाते हैं, इसके लिए इन्हें चार्ज करने के साथ उनकी शुद्धता और पवित्रता बनाए रखना बेहद जरूरी है.