Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली, जानें क्या-क्या रखें थाली में
Raksha Bandhan 2023: राखी की थाली बहनों के लिए बहुत खास होती है. बहने भाई को राखी बांधने से पहले उसको बहुत प्यारे भाव से सजाती हैं. अगर आप राखा थाली सजा रहें हैं तो ध्यान रखें थाली चांदी की हो, अगर घर की थाली हो तो उस पर नया कपड़ा बिछाएं.
पूजा की थाली के बीच में ओम या फिर स्वास्तिक बनाएं. पूजा की थाली में बिना टूटे चावल होने चाहिए और माथे पर लगाने के लिए रोली या तिलक होना चाहिए.राखी में पूजा के दौरान भाई के माथे पर तिलक के बाद अक्षत लगाया जाता है.
राखी की थाली में रोली और चावल होना अनिवार्य है. इसके साथ ही पूजा की थाली में ताजे पानी से भरा एक छोटा कलश भी रखना चाहिए. इस दिन बहनें पूजा की थाली में तांबे के लोटे में जल और चंदन भी रखें. माना जाता है कि इससे घर में देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रह सकता है और भाई के ऊपर कभी कोई मुसीबत नहीं आती है.
नारियल को देवी-देवताओं का फल माना जाता है. इसका प्रयोग हर शुभ काम में किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार राखी बांधते समय नारियल का इस्तेमाल करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
घी का दीपक थाली में जलाकर रखें. मान्यता है इसे सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है .रक्षाबंधन के दिन बहनें दीपक जलाकर भाई की आरती उतारती हैं. इससे भाई-बहन का पवित्र प्रेम हमेशा बना रहता है.
आरती उतारने और राखी बांधने के बाद बहनें भाई को मिठाई खिलाती हैं. इसीलिए थाली में मिठाई का होना भी जरुरी है. इस दिन भाई को मिठाई खिलाने से भाई-बहने के रिश्ते में मिठास बनी रहती है.