Pradosh Vrat 2023: बुध प्रदोष व्रत में आज इस समय करें शिव की पूजा, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते
4 जनवरी 2023 यानी आज बुध प्रदोष व्रत है. इस व्रत में प्रदोष काल यानी की शाम के समय शिव शंभू की उपासना करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली और धन लाभ मिलता है.
प्रदोष काल दिन का अंत और रात्रि की शुरुआत के मध्य का समय होता है. सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक का समय प्रदोष काल कहलाता है.
पौष माह के शुक्ल पक्ष के बुध प्रदोष व्रत की पूजा के लिए प्रदोष काल मुहूर्त 4 जनवरी को शाम 05:37 से रात 08:21 तक है.
शिव पुराण के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में शंकर-पार्वती प्रसन्न मुद्रा में रहते हैं. इस दौरान शिवलिंग का अभिषेक करने से रोग्य का वरदान मिलता है. मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा पूरी होती है और विवाह की बाधाओं का नाश होता है.
बुध प्रदोष व्रत में देवी पार्वती को सुहाग की सामग्री चढ़ाएं और भोलेनाथ के चंद्रमौलेश्वर रुप का ध्यान कर बेलपत्र अर्पित करें और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का एक माला जाप करें.
कहते हैं कि बुध प्रदोष व्रत में शाम के समय भोलेनाथ को शमी पत्र चढ़ाने से शनि दोष शांत होता है और जीवन में सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती.