Plant Remedy: इन पौधों को लगाने से पितृ दोष होंगे दूर, आर्थिक स्थिति में भी आएगा सुधार
अगसत्य का पौधाः कई पौधों को लगाने से न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि वास्तु दोष भी दूर होते हैं. कुछ पौधे ऐसे हैं, जिन्हें लगाने से न सिर्फ आर्थिक स्थिति में सुधार आता है, बल्कि पितृ दोष से भी छुटकारा मिलता है. इसमें से एक है अगसत्य का पौधा. जो कि पितृ दोष निवारक है. अगर किसी तरह ये पौधा मिल जाए, तो इसे घर में जरूर लगाएं. सफेद और गुलाबी रंग के इसके फूल मां लक्ष्मी को भी बेहद प्रिय हैं.
मयूर शिखाः मयूर शिखा वास्तु के नजरिए से शुभ माना जाता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. वहीं, इसे दुष्ट आत्मा नाशक भी कहा जाता है. इसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाया जा सकता है.
ज्योतिष शास्त्र में पितृ दोष को सबसे बड़ा दोष माना गया है. कहते हैं कि इससे जातक को हर काम में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए घर के आसपास इन पौधों को अवश्य लगाएं.
शमी का पौधाः शमी का पौधा वास्तु दोष करने के लिए बहुत सहायक है. ये पौधा शनि देव से संबंधित है. इस पौधे को लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती. इसे घर के मुख्य द्वार पर दाहिनी ओर लगाना शुभ होता है.
सही दिशाः वास्तु के अनुसार छोटे पौधों को घर के पूरब, उत्तर दिशा की ओर लगाना शुभ होता है. वहीं, बड़े पौधों को घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा में ही लगाना चाहिए.