New Year 2023 Upay: नए साल में धन-संपन्नता की नहीं होगी कमी, बस घर के मेनगेट पर लगा लें ये चीज
वास्तु में घर के मुख्य द्वार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, यहीं से समृद्धि और समस्याएं दोनों आती हैं. इसे शुभ बनाए रखने के लिए नए साल में मेनगेट पर सूर्य यंत्र या तांबे से निर्मित सूर्य की प्रतिमा लगाना शुभ रहेगा. कहते हैं कि इससे नकारात्मक ऊर्जा कभी घर में प्रवेश नहीं करती. इसके होने से परिवार के सदस्य की तरक्की में कोई बाधा नहीं आती. मान-सम्मान में लगातार बढ़ोत्तरी होती है.
घर की मुख्य दहलीज पर घोड़े की नाल टांगने से क्लेश खत्म हो जाते हैं. शनि देव की कृपा बनी रहती है. साथ ही ये घर और परिवार को बुरी शक्ति से बचाती है.
चीनी शास्त्र में लाल रिबन में बंधे तीन सिक्कों को सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. मान्यता है इन्हें घर में मेनगेट पर लटकाने से दरिद्रता का नाश होता है. धन-संपदा आती है.
नए साल में घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक, ऊं की प्रतिमा या तस्वीर लगा सकते हैं. स्वास्तिक को द्वार के दोनों ओर लगाया जाता है. इससे वास्तु दोष खत्म होते हैं. सौभाग्य में वृद्धि होती है.
साल के पहले दिन मेनगेट पर मां लक्ष्मी के चरण बनाएं. इससे सालभर धन-दौलत कमी नहीं होती. मां लक्ष्मी घर में विराजमान होती है.
शुभता के प्रतीक गणपति की मूर्ति ज्यातार घरों में मुख्य द्वार पर लगी होती है. गणेश जी की तस्वीर हमेशा मेनगेट पर अंदर की ओर लगानी चाहिए, जिसमें उनकी पीठ बाहर की ओर हो. इस तरह तस्वीर लगाने से हर विघ्न दूर होते हैं और सुख-समृद्धि बनी रहती है.