New year 2023 Lakhmi ji: नए साल पर मां लक्ष्मी को लगाए ये भोग, सालभर धन-वैभव की नहीं होगी कमी
नारियल - सफेद रंग की वस्तुएं देवी लक्ष्मी की पूजा में जरूर उपयोग की जाती है. साल 2023 के पहले दिन देवी लक्ष्मी की उपासना में नारियल को भोग लगाएं. कहते हैं इससे श्री यानी लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
बताशे - चन्द्रमा को जल का कारक और देवी लक्ष्मी का भाई भी माना जाता है. अत: चन्द्रमा से संबंध होने के कारण बताशे माता को बहुत ही प्रिय हैं. साल 2023 के पहले दिन या पहले शुक्रवार को देवी को बताशा अर्पित करने से लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग सुलभ होता है.
खीर - चावल की खीर मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय भोग माना गया है. शुक्रवार व्रत या फिर दिवाली और देवी लक्ष्मी से जुड़े हर पर्व में खीर का भोग जरुर शामिल किया जाता है. मान्यता है नए साल पर लक्ष्मी जी को खीर अर्पित करने से सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है. खीर का प्रसाद छोटी कन्याओं में भी बांटें इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.
मखाना - समुद्र मंथन के दौरान माता लक्ष्मी का अवतरण हुआ था, यही वजह है कि इन्हें जल में पैदा होने वाली हर वस्तु से लगाव है. मखाना कमल के फूल या पौधे से निकलता है. कमल देवी लक्ष्मी का प्रिय फूल है. नए साल 2023 पर इन्हें मखाने का भोग लगाने से पैसों की कमी नहीं होती.
सिंघाड़ा - सिंघाड़ा भी जल में उत्पन्न होता है. मान्यता है कि साल के पहले दिन लक्ष्मी पूजा में सिंघाड़े के भोग लगाने से कर्ज से जल्द छुटकारा पाने का वरदान मिलता है. मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान रहती हैं.
पान - पान भी माता लक्ष्मी का पसंदीदा माना जाता है. पूजा के बाद धन की देवी को नए साल में पान जरुर अर्पित करें. इससे सुख-शांति का वास होगा.पान - पान भी माता लक्ष्मी का पसंदीदा माना जाता है. पूजा के बाद धन की देवी को नए साल में पान जरुर अर्पित करें. इससे सुख-शांति का वास होगा.