Vastu Tips 2022: इन वास्तु उपायों के साथ करें नए साल की शुरुआत, जीवन भर नहीं होगी धन की कमी
धातु का कछुआ- हर कोई नए साल की शुभ शुरुआत करना चाहते हैं.ऐसे में कुछ चीजों का ध्यान रखकर आप घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रख सकते हैं. वास्तु के अनुसार घर में धातु का कछुआ रखना शुभ माना जाता है. घर में इसे रखने से खुशहाली और समृद्धि का विकास होता है. नए साल पर आप घर में पीतल, कांसे या चांदी से बने कछुए की मूर्ति रख सकते हैं. इससे आपकी किस्मत बदल सकती है.
चांदी का हाथी- वास्तु के अनुसार नए साल की शुरुआत आप घर में चांदी का हाथी रखकर भी कर सकते हैं. कहते हैं कि इसे घर में रखने से राहु और केतु के प्रभाव से भी बचा जा सकता है. चांदी के हाथ को घर में रखने से धन-दौलत में वृद्धि होती है. व्यापारियों के लिए ये विशेष लाभकारी है.
मोरपंख- नए साल पर आप घर में मोरपंख भी ला सकते हैं. कहते हैं कि घर में मोरपंख रखना भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से भाग्य में वृद्धि होती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि घर में सिर्फ एक या तीन मोरपंख ही लेकर आएं. घर में मोरपंख का गुच्छा रखना शुभ नहीं माना जाता.
मोतीशंख- वास्तु के अनुसार घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए नए साल पर आप घर में मोती शंख भी ला सकते हैं. इसे घर में उस स्थान पर रखा जाता है जहां आप धन रखते हैं या फिर तिजोरी में रखें. ऐसा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती. कहते हैं कि मोतीशंख के शुभ प्रभाव से बिजनेस और नौकरी में तरक्की मिलती है.
शमी का पौधा- नए साल की शुरुआत आप घर पर शमी का पौधा लगाकर भी कर सकते हैं. वास्तु के अनुसार शमी का पौधा धन को अपनी ओर आकर्षित करता है. शमी का पौधा लगाने से घर का वास्तु दोष खत्म होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. नियमित रूप से इसकी पूजा करने पर शनि दोष से भी छुटकारा मिलता है.