Morning Tips: सुबह उठकर करें ये 5 काम, धन के साथ विद्या में भी होगी वृद्धि, मिलेगी तरक्की
देवियों को करें नमन- दिन की शुरुआत अपने ईष्ट को नमन करके करना चाहिए. सुबह उठकर सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करें, दोनों हाथों को देखते हुए बोले 'कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्' . अब दोनों हथेली को अपने चेहरे पर फेर लें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी संग ब्रह्मा जी और देवी सरस्वती का आशीष मिलता है.
सूर्य को अर्घ्य - प्रतिदिन स्नान के बाद तांबे के लौटे में जल और लाल चंदन, रोली, डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. रोजाना यह कार्य करने से यश, कीर्ति, धन और बल में बढ़ोत्तरी होती है. ध्यान रहे सूर्य उदय होने के एक घंटे के अंदर अर्घ्य देना चाहिए, तभी फल मिलेगा.
तुलसी को जल चढ़ाएं- रोजाना सुबह तुलसी में जल चढ़ाने से लक्ष्मी-नारायण की विशेष कृपा प्राप्त होती है. तुलसी के पौधे में जल अर्पित करते समय 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे घर की बरकत बनी रहती है. पैसों के लिए किसी के सामने कभी हाथ नहीं फैलाने पड़ते
माता-पिता को करें प्रणाम- माता-पिता का दर्जा ईश्वर के समान माना गया है. जो लोग सुबह उठकर रोजाना अपने पैसेंट्स का आशीर्वाद लेते हैं उनके घर में मां लक्ष्मी खुद चली आती हैं. ऐसे घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती. तरक्की के मार्ग खुलते हैं.
घर में छिड़के तुलसी जल- घर में आए दिन झगड़े होते हों, किसी कार्य को करने से पहले ही उसमें बाधा आ जाए तो तांबे के लोटे में जल लें और उसमें तुलसी पूजा के बाद कुछ पत्तियां डाल लें. थोड़ी देर बाद इस जल को घर के सभी कोनों और मुख्य द्वार पर छिड़क दें. मान्यता है इससे नकारात्मकता दूर होती हैं और समृद्धि का वास होता है. धन आगमन के योग बनते हैं.