Mangalwar Niyam: मंगलवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए ये चीजें, घर-परिवार के लिए होता है बहुत अशुभ
नया घर: मंगलवार का दिन नए घर की खरीदारी के लिए भी शुभ नहीं माना जाता है. साथ ही इस दिन नए घर से जुड़ा कोई भी कार्य प्रारंभ करने से बचना चाहिए.
श्रृंगार के सामान: मंगलवार के दिन महिलाओं को सौंदर्य प्रसाधान से जुड़े सामानों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. खासकर सुहागिन महिलाओं को साज-श्रृंगार से जुड़े सामान मंगलवार के दिन खरीदने से बचना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती हैं.
कांच: मंगलवार को कांच का कोई भी सामान खरीदने से बचें. इससे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
काले वस्त्र: मंगलवार के दिन काले वस्त्र पहनने और काले वस्त्र की खरीदारी करना दोनों को ही अशुभ माना गया है. वहीं इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनना सबसे शुभ होता है.
लोहे के सामान: मंगलवार के दिन लोहे धातु से बनी कोई भी चीजों की खरीदारी कर घर ना लाएं. ऐसा करना घर-परिवार के लिए समस्या का कारण बन सकता है.
दूध की मिठाई: मंगलवार के दिन का संबंध मंगल ग्रह से होता है और दूध का संबंध चंद्रमा से. ज्योतिष के अनुसार मंगल और चंद्रमा के बीच शत्रुता का भाव होता है. इसलिए मंगलवार के दिन दूध से बनी चीजें या दूध से बनी मिठाई की खरीदारी भी न करें.
नुकीली चीजें: मंगलवार के दिन नुकीली या तेजधार वाली चीजें जैसे चाकू, कैंची और सुई आदि चीजों की खरीदारी करना भी शुभ नहीं होता है. इससे घर पर कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.