Laddu Gopal Rules: घर में लड्डू गोपाल हैं तो जान लें ये 10 जरूरी बातें! वरना हो जाएंगे नाराज!
घर में लड्डू गोपाल है तो इन 10 बातों को जान लेना चाहिए. इनको नजरअंदाज करने से लड्डू गोपाल हो जाते हैं नाराज जिसके कारण भक्ति और सेवा का फल प्राप्त नहीं होता है.
लड्डू गोपाल श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप है, इसलिए बाल स्वरूप कृष्ण की देखभाल छोटे बच्चे की तरह करनी चाहिए. उन्हें प्रतिदिन साफ और ताजे जल से स्नान कराएं. ऐसा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.
लड्डू गोपाल को प्रतिदिन मक्खन या मिश्री का भोग लगाना चाहिए. मक्खन और मिश्री कान्हा जी को काफी प्रिय होता है.
प्रतिदिन लड्डू गोपाल की पूजा के बाद उन्हें साफ-सुथरे और सूती के वस्त्र पहनाना चाहिए. लड्डू गोपाल को गंदे कपड़े भूलकर भी नहीं पहनाएं.
लड्डू गोपाल को पालने या चौकी पर रखना चाहिए. ताकि उनका ध्यान बालक के रूप में किया जा सके.
घर में लड्डू गोपाल है तो कलह-क्लेश करने से बचें. उन्हें तेज आवाज पसंद नहीं है.
प्रतिदिन लड्डू गोपाल को भोग लगाने जाए तो उसमें तुलसी के पत्ते जरूर चढ़ाएं. बिना तुलसी दल के प्रसाद चढ़ाने से भोग अधूरा माना जाता है.
लड्डू गोपाल की पूजा करते समय मन शांत और शुद्ध होना बेहद जरूरी है. अशुद्ध या क्रोधित मन से उनकी पूजा नहीं करें.
लड्डू गोपाल बाल स्वरूप हैं ऐसे में उनका ध्यान भी बच्चे की तरह रखना चाहिए. रात को सुलाते समय उन्हें चादर जरूर ओढ़ाएं.
लड्डू गोपाल को जहां भी रखें वहां पर सुगंधित धूप-अगरबत्ती जरूर जलाएं. उन्हें पवित्र स्थान और सुगंध काफी प्रिय होता है.
लड्डू गोपाल को परिवार के सदस्य की तरह ही प्यार और सेवा करें. उनका हमेशा ध्यान रखें.