नए साल 2026 पर खाटू श्याम बाबा के दर्शन से पहले जान लें ये 6 जरूरी नियम! यात्रा होगी आसान
नव वर्ष 2026 आने में अब कुछ पल का इतंजार है. ऐसे में नए साल की शुरुआत में ज्यादातर लोग धार्मिक जगहों पर जाना पसंद करते हैं. अगर आप नए साल पर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने जा रहे हैं, तो 6 बातों को जरूर जान लीजिए.
नए साल 2026 को लेकर खाटू श्याम प्रशासन ने दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. लिहाजा नव वर्ष के साथ एकादशी और वैकेशन होने के कारण रिंगस स्थित खाटू श्याम में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी.
बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मंदिर प्रशासन ने 29 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक वीआईपी दर्शन बंद करने का फैसला लिया है. ताकि भीड़ बेकाबू न हो और सभी भक्त सरलता से दर्शन कर सके,
नए साल पर भारी भीड़ के कारण भक्तों को लखदातार ग्राउंड से दर्शन होंगे. जिसके लिए अभी से ही सुरक्षा और व्यवस्था दोनों भीड़ को काबू करने के लिए तैयार हैं. मंदिर प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि, अधिक भीड़ और ज्यादा चलने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को लाने से बचें.
30 दिसंबर को साल की आखिरी एकादशी, 3 दिसंबर को उत्सव का दिन और 1 जनवरी को नववर्ष होने के कारण संभावना जताई जा रही है इन तीन दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आएंगे. बीते वर्ष श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर उमड़ी भीड़ के कारण व्यवस्थाएं सीमित थी. ऐसे में इस साल मंदिर प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता है.
मंदिर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि, नववर्ष में 6 से 7 साल के बच्चों और 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को न लाए. ऐसा इसलिए क्योंकि, लंबे समय तक खड़े रहने के कारण, ठंडी रातें, भीड़ का दबाव और लगातार चलना मुश्किल भरा हो सकता है.