लड़कियों को काला धागा किस पैर में बांधना चाहिए? जानें शास्त्रीय मान्यता!
बहुत सारी लड़कियां पैर में काला धागा बांधती हैं. इसे आज के मॉडर्न जमाने में फैशन के तौर पर भी देखा जाता है, परन्तु यह फैशन कम ज्योतिष विज्ञान से इसका खास कनेक्शन होता है. तो आइए जानें लड़कियों को काला धागा किस पैर में बांधना चाहिए, इसे बांधने के सही नियम, और पैर में काला धागा बांधने के क्या हैं फायदे.
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, काला रंग नकारात्मक शक्तियों को सोख लेता है; लड़कियों और महिलाओं को बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए अपने बाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए. साथ ही शनिदेव को काला रंग बेहद प्रिय है. इसलिए इस धागे से उनकी कृपा मिलती है और जीवन की हर समस्या दूर होती है.
महिलाओं को अपने पैर में काला धागा टखने के पास बांधना चाहिए जिससे बुरी नजर नहीं लगती है और जीवन की हर समस्या दूर होती है. शनिदेव की कृपा मिलती है और स्वास्थ्य से जुड़ी हर परेशानी दूर होती है, लेकिन याद रहे कि धागे को बहुत ढीला या कसा हुआ नहीं रखना चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला धागा बांधने का सबसे शुभ दिन शनिवार का दिन माना जाता है. शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद, शनि मंदिर जाकर, शनि देव को तेल अर्पित करके और मंत्र जाप के साथ बाएं पैर में बांधना चाहिए.
काला धागा बांधते समय आपको मुख्य रूप से शनि देव के शक्तिशाली मंत्र ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करना चाहिए, साथ ही आप ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः या पौराणिक मंत्र ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम् का भी जाप कर सकते हैं, जिससे शनिदेव प्रसन्न होकर शुभ फल देते हैं.
पैर में काला धागा बांधने से मुख्य रूप से नजर दोष और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव करने में मदद मिलती है। शास्त्रों के अनुसार यह भी माना जाता है कि ये बुरी शक्तियों से रक्षा करता है, मानसिक भय को कम करता है, और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होता है.