Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी के दिन केसर का ये उपाय दूर करेगा विवाह की बाधा, जल्द बजेगी घर में शहनाई
विवाह में विलंब या फिर अपनी पसंद से शादी करने में अड़चने आ रही है तो जया एकादशी के दिन दूध में केसर मिलाएं और फिर दक्षिणावर्ती शंख से लक्ष्मीनारायण का अभिषेक करें. इससे जल्द घर में शहनाईयां गूंजेगी
घर में अक्सर कोई बीमार रहता है तो जया एकादशी के दिन केसर के साथ जावित्री और गुग्गल मिलाकर धूप दें. ये रोजाना 21 दिन तक करें. कहते इससे बुरी शक्तियां, और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाते हैं.
जया एकादशी भगवान विष्णु को पीले चंदन में केसर और गुलाब जल मिलाकर तिलक करें. इसके बाद स्वंय भी माथे पर टीका लगाएं. कहते हैं केसर का तिलक लगाकर शुभ कार्य करने से उसमें सफलता मिलती है.
वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी। पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी।। एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम। यः पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता।। - जया एकादशी के दिन शाम के वक्त तुलमी में घी का दीपक लगाएं और तुलसी नामाष्टक का पाठ करें. कहते हैं इससे धन की दिक्कत खत्म होती है.
शास्त्रों के अनुसार पानी में केसर मिलाकर स्नान करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. जया एकादशी से 11 दिन तक ये उपाय करें.
घर में आए दिन क्लेश बना रहता है, परिवार में तनातनी चलती रहती है तो जया एकादशी के दिन स्नान के बाद मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं. कहते हैं इससे परिवार में खुशहाली आती है.