Janmashtami 2022 Date: जन्माष्टमी आज या कल? जानें श्रीकृष्ण को उपहार में किसने क्या दिया था
भगवान श्रीकृष्ण को वैजयंती माला और मोरपंख बेहद प्रिय है. क्योंकि ये उनकी प्रियसी राधा रानी ने उन्हें भेंट किए थे. ये राधा और कान्हा के प्रेम का प्रतीक हैं.
बांसुरी के बिना कान्हा की कल्पना नहीं की जा सकती. बाल गोपाल को बांसुरी किसने दी इसको लेकर कई कथाएं प्रचलित है. पौराणिक कथा के अनुसार बाल गोपाल को भगवान शिव ने बांसुरी भेंट की थी. वहीं कुछ ग्रंथों के अनुसार नंद बाबा ने कृष्ण को उपहार में मुरली दी थी.
श्रीकृष्ण ने अपनी शिक्षा उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में ग्रहण की थी. यहां उनके गुरु के पुत्र को शंखासुर नामक दैत्य उठाकर ले गया था. दैत्य नगरी में शंखासुर ने एक शंख में छिपा था. श्रीकृष्ण ने उसका वध कर शंख अपने पास रख लिया. श्रीकृष्ण ने गुरु को पुत्र लौटाया, साथ ही शंख भी उनके समक्ष प्रस्तुत किया. गुरु ने पुन: शंख( पांचजन्य) देते हुआ कहा कि अब ये तुम्हारा है.
धर्म ग्रंथों के अनुसार सुदर्शन चक्र का निर्माण भगवान शिव ने किया था. श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र भगवान विष्णु के अवतार परशुराम जी ने दिया था.
जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 18-19 अगस्त को मनाया जाएगा. 18 अगस्त को गृहस्थ जीवन यापन करने वाले और 19 अगस्त को साधु संत जन्मोत्सव मनाएंगे. श्रीकृष्ण उपहार में मिली इन वस्तुओं को सदा अपने पास रखते हैं. कृष्ण के प्रिय उपहार का जिक्र पद्मपुराण, भागवत में भी मिलता है.