Holika Dahan 2023 Upay: होलिका दहन पर उग्र राहु बिगाड़ सकता है बनते काम, इन 5 कामों को कर अशुभता से बचें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलाष्टक से लेकर फाल्गुन पूर्णिमा तक आठ दिन तक आठ ग्रहों का स्वभाव उग्र रहता है, जिसका बुरा असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है. 7 मार्च 2023 को फाल्गुन पूर्णिमा पर पाप ग्रह राहु उग्र रहेगा.
राहु के दूषित होने पर व्यक्ति के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता, वाणी दोष के कारण बनते काम बिगड़ जाते हैं. राहु के दुष्प्रभाव से अपयश और कलंक का भागी होना पड़ता है. गलत भाषा के कारण संबंध खराब होते हैं.
राहु की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन पर गाय को हरा चारा खिलाएं. गणपति को दूर्वा चढ़ाएं.
राहु का दुष्प्रभाव हो तो उससे बचने के लिए जातक ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: मंत्र का उच्चारण करना चाहिए. साथ ही सिक्का, काले कंबल, अगरबत्ती का दान करें.
होलिका दहन के दिन शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक लगाकर महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे राहु शांत होगा.
राहु को शांत करने के लिए विकलांगों की सहायता करें. चीटियों को सप्त अनाज खिलाएं