Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी आने से पहले देखती हैं ये 6 चीजें! क्या आपके घर में हैं?
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी कहा जाता है. जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां सुख, समृद्धि और धन से संबंधित सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. लेकिन मां लक्ष्मी किसी भी घर में प्रवेश करने से पहले कुछ खास चीजों को पहले देखती है. आइए जानते हैं, वो ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिसे मां लक्ष्मी घर में आने से पहले देखती है.
मां लक्ष्मी किसी भी घर में प्रवेश करने से पहले घर की साफ सफाई को विशेष तौर पर देखती है. मां लक्ष्मी को स्वच्छता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में जिन घरों में साफ सफाई का ध्यान नहीं दिया जाता है, उस घर में मां लक्ष्मी कभी भी प्रवेश नहीं करती है.
मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश करना इस बात पर भी निर्भर करता है कि घर के मुख्य द्वार की स्थिति कैसी है. घर का प्रवेश द्वार हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए. जिन घर के प्रवेश द्वार पर शुभ चिन्ह (स्वास्तिक या ओम) बने होते हैं, ऐसे घरों में मां लक्ष्मी हमेशा वास करती है.
घर का वातावरण भी मां लक्ष्मी के घर में प्रवेश करने पर निर्भर करता है. जिन घरों में कलह-क्लेश, लड़ाई-झगड़े और नकारात्मक माहौल रहता है, ऐसे घरों में मां लक्ष्मी कभी भी प्रवेश नहीं करती है. इसलिए घर का वातावरण हमेशा शांत और सौम्य होना चाहिए.
जिन घरों में रोजाना पूजा पाठ और दीपक जलाया जाता है, ऐसे घरों में मां लक्ष्मी खुशी खुशी प्रवेश करती है. इसके साथ ही ऐसे घरों में कभी धन की कमी नहीं होती है.
जो लोग नारी का अपमान करते हैं, ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी हमेशा रुष्ट होती है. इसके साथ ही ऐसे घरों में प्रवेश नहीं करती जहां नारी के साथ अभ्रदता के साथ पेश आया जाता है.
जो लोग गलत तरह के कामों में लिप्त होते हैं, मां लक्ष्मी ऐसे लोगों से हमेशा नाराज रहती है. इन घरों में कभी भी संपन्नता नहीं आती है. घर के सदस्य हमेशा कर्ज में डूबे रहते हैं. इसके साथ ही मां लक्ष्मी भी ऐसे घर में कभी प्रवेश नहीं करती है.