Hindu Nav Varsh 2023: बेहद दुर्लभ योग में शुरू होगा हिंदू नववर्ष, पहले दिन ये 5 काम करने पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
हिंदू नववर्ष इस साल गणेश जी के प्रिय दिन बुधवार से शुरू हो रहा है.वहीं इस साल राजा बुध होंगे. ऐसे में गणेश जी की आराधना से नए साल की शुरुआत साधक के जीवन में सुख-समृद्धि लाएगी. वहीं 22 मार्च को चैत्र नवारत्रि का पहला दिन है. यानी कि गणेश और मां दुर्गा की पूजा से सालभर इन दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
जो बच्चे बुद्धि में कमजोर है या फिर जिन्हें बोलने में तकलीफ है तो हिंदू नववर्ष के पहले दिन गणपति जी को बच्चे के हाथ से दूर्वा चढ़वाएं और फिर इस दूर्वा को शहद में भिगोकर बच्चे की जीभ पर चटाएं. बाद में दूर्वा बहते पानी में प्रवाहित कर दें. मान्यता है इससे बुद्धि का विकास होता है और वाणी दोष खत्म होता है.
नए विक्रम संवत 2080 के दिन पहले दिन ब्रह्म और शुक्ल योग भी बन रहे हैं. इस दिन व्यापार या नौकरी में कुछ नया शुरू करने जा रहे हैं तो सबसे पहले देवी लक्ष्मी को श्रीफल अर्पित करें, इस दौरान ये मंत्र बोलें - ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥. मान्यता है इससे नए काम में सफलता प्राप्त होगी और धन वृद्धि होगी.
हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के राजा बुध हैं. ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है वह हिंदू नए साल के पहले दिन 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!' मंत्र का 108 बार जाप करें. कहते हैं दूषित बुध से धन और मान-सम्मान को हानि पहुंचती है. वहीं बुध के शुभ प्रभाव से बुद्धि तेज होती है साथ ही व्यापार, संचार और शिक्षा में उन्नति मिलती है.
हिंदू नववर्ष के पहले दिन घर के मुख्य द्वार से लेकर पूरे घर में हल्दी के पानी का छिड़काव कर दें. मेनगेट पर रंगोली बनाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर जरूर आती है. इसके साथ ही घर के वास्तु दोष, नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिल जाएगी.