Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू नववर्ष कब से शुरू हो रहा है? इस बार क्या है विशेष, यहां जानें
हर बार हिंदूओं का नया साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है. इस बार हिंदू नववर्ष 22 मार्च 2023 से शुरू होगा.
हिंदू नववर्ष की शुरुआत दो बेहद शुभ योग में हो रही है. 22 मार्च 2023 को शुक्ल और ब्रह्म योग बन रहे हैं. शुक्ल योग को मधुर चांदनी रात की तरह माना गया है, जैसे चांदनी की किरणें स्पष्ट बरसती हैं वैसे ही इस योग में किए कार्य का सफल परिणाम मिलता है. शुक्ल योग 21 मार्च को प्रात 12.42 से 22 मार्च को सुबह 09.18 मिनट तक रहेगा.
वहीं हिंदू नववर्ष के पहले दिन ब्रह्म योग सुबह 9.18 से 23 मार्च को 06.16 मिनट तक रहेगा. कहते हैं कि इस योग में विवाद, झगड़ा सुलझाना उत्तम फलदायी माना गया है.
इस साल हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत में सूर्य, बुध, गुरू मीन राशि में, शनि कुंभ राशि में, मंगल मिथुन राशि में, शुक्र, राहु मेष राशि में, केतु तुला राशि में होंगे.
इस बार विक्रम संवत के राजा बुध और मंत्री शुक्र हैं. कहते हैं जिस संवत के राजा बुध होते हैं तो उस साल पृथ्वी पर अच्छी बारिश होती है. लोगों की दान-दया तथा धार्मिक कार्यों में प्रवृत्ति बढ़ती है.
हिंदू नववर्ष के दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, सिंधि समाज के लोग चेती चंड का पर्व, कर्नाटक में युगादि और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में उगादी, गोवा और केरल में कोंकणी समुदाय के लोग संवत्सर पड़वो कश्मीर में नवरेह, मणिपुर में सजिबु नोंगमा पानबा का पर्व मनाते हैं.