Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज पर इन 5 चीजों का जरूर करें दान, बरसेगी महादेव-मां पर्वती की कृपा
फल- सुहागिन स्त्रियों के लिए हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022) के व्रत का बहुत महत्व है. मान्यता है इस दिन सुहाग के सामान के साथ मंदिर में फलों का दान करने से सुख-समृद्धि आती है.
गेंहू- गेंहू और जौ का दान सोने के दान देने के समान माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तीज के व्रत में गेंहू का दान शुभ फल प्रदान करता है. गेंहू न हो तो किसी जरूरतमंद को आटा भी दान में दे सकते हैं.
वस्त्र - हरतालिका तीज पर किसी ब्राह्मण महिला या गरीओं को वस्त्र का दान जरूर करें. मान्यता है महादेव और देवी पार्वती प्रसन्न होते हैं और अखंड सौभाग्य का वरदान देते हैं.
चावल - चावल का दान बहुत शुभ माना गया है. कहते हैं के हरतालिका तीज पर चावल का दान करने से शुक्र ग्रह से संबंधी दोष समाप्त होते हैं. परिवार में सुख-शांति आती है.
गुड़ - हरतालिका तीज का व्रत मंगलवार को पड़ रहा है. इस दिन गुड़ का दान करना उत्तम फल प्रदान करता है. मान्यता है कि गरीबों में गुड़ का दान करने से महिलाओं को स्वास्थ लाभ मिलता है.