Holi Rangoli Designs 2022: होली पर खूबसूरत रंगों से सजाएं घर का आंगन, देखें सिंपल और ट्रेंडिग डिजाइन
हिंदू धर्म में रंगोली का खास महत्व है. किसी भी खास त्योहार के मौके पर घर के आंगन को सजाया जाता है. ताकि मां लक्ष्मी घर में निवास करें. जैसे दीवाली के दिन खूबसूरत रंगोली बनाई जाती है ताकि घर आने वाले गेस्ट का स्वागत किया जा सके.(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
उसी प्रकार होली के त्योहार पर भी आंगन में रंगोली बनाई जाती है. रंगोली को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. होली का त्योहार रंगोली के बिना अधूरा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
रंगों के इस त्योहार पर आप भी अपने आंगन को रंगों से सजा सकते हैं. आइए देखते हैं होली पर रंगोली के कुछ आसान और ट्रेडिंग रंगोली के डिजाइन्स. इन रंगोली के डिजाइन को घर के आंगन या कमरों में बनाया जा सकता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
घर के आंगन में विशेष प्रकार की रंगोली बनाने के लिए कुछ खास तैयारियों की जरूरत नहीं पड़ती. बस कुछ चीजों का ध्यान रखकर ही रंगोली बनाई जा सकती है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
सबसे पहले सही जगह चुन लें और उसके बाद जगह के हिसाब से ये निर्धारित करें कि आप कौन से डिजाइन की रंगोली बनाना चाहते हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
अब उस डिजाइन को पहले चॉक या पेसिंगल से ड्रा कर लें और चॉक से पूरा डिजाइन आंगन में उतार लें. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
अब डिजाइन बनाने के लिए अपनी इच्छानुसार उसमें रंग भरना शुरू करें. रंगों के कॉम्बिनेश का ध्यान रखें. तभी आप एक सुंदर और आकर्षक रंगोली बना पाएंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)