Hanuman ji Puja: हनुमान जी की पूजा में जरूर रखें ये खास सावधानियां, वरना मंगल हो जाएगा अमंगल
ABP Live | 05 Sep 2022 05:36 PM (IST)
1
हनुमान जी की पूजा में शुद्धता का विशेष ध्यान दिया जाता है. जहां बजरंगबली की उपासना करते हैं वहां सफाई जरूर रखें. हनुमान जी के साथ माता अंजनी और श्रीराम की भी पूजा करें. साथ ही विचारों में भी शुद्धि रखें.
2
संकटमोचन की पूजा में लाल रंग का उपयोग करना उत्तम माना जाता है. हनुमान जी की आराधना के समय लाल वस्त्र पहने, उन्हें लाल फूल चढ़ाएं. उन्हें चरणामृत, पंचामृत न चढ़ाएं.
3
बजरंगबली को चोला अति प्रिय है. चोला चढ़ाने के लिए सिंदूर में सिर्फ चमेली के तेल का उपयोग करें. साथ ही दीपक भी चमेली के तेल या शुद्ध घी का लगाएं.
4
मंगलवार को बजरंगबली की पूजा से एक दिन पूर्व ब्रह्मचर्य का पालन करें और किसी के प्रति द्वेष की भावना न रखें.
5
महिलाएं हनुमान जी की उपासन करते समय मूर्ति को बिल्कुल स्पर्श न करें. शास्त्रों में इसे अशुभ माना गया है.